दिल्ली के बाद बिहार-ओडिशा में भी महसूस हुए भूकंप के झटके, एनसीआर में लोगों को डराया



देश की राजधानी दिल्ली के बाद बिहार में भी भुकंप के झटके महसूस किए गए. जहां दिल्ली एनसीआर में काफी तेज भूकंप के झटके आए वहीं बिहार के सीवान में लोगों ने हल्के झटके महसूस किए. बात दिल्ली की करें तो दिल्ली में भूकंप काफी तेज आया था. गहरी नींद में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए. राष्ट्रीय विज्ञान क्रेंद की माने तो बिहार में भूकंप का क्रेंद सीवान रहा. दिल्ली में सोमवार सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया. दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 4 रही. बिहार में 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए. 


दिल्ली में लोगों का कहना है कि भूकंप काफी तीव्र आया. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे दिल्ली एनसीआर में भूकंप काफी जोरदार रहा. लोगों का कहना है कि भूकंप के तेज झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए. कई सेकेंड तक दिल्ली में झटके महसूस किए गए.दिल्ली में जमाने बाद इतने तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली में आए इस भूकंप की उत्पत्ति पृथ्वी की सतह से सिर्फ 5 किमी नीचे हुई. तीव्रता उतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन दिल्ली में क्रेंद होने से  ज्यादा तेज झटके महसूस हुए.

बिहार की बात करें तो यहां लोगों ने ज्यादा झटके महसूस नहीं किए. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि झटके महसूस नहीं हुए. हालांकि बिहार और ओडिशा में हल्के झटके महसूस हुए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान क्रेंद की मानें तो भूकंप का क्रेंद सीवान रहा.


Post a Comment

0 Comments