झारखंड-महाराष्ट्र में बज गया चुनावी बिगुल, महाराष्ट्र में 1 तो झारखंड में 2 चरण में होंगे चुनाव



 Jharkhand-Maharashtra Vidhansabha elections: चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. चीफ इलेक्शन कमिशनर राजीवम कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव कतारीखों की घोषणा की. आयोग की घोषणा के अनुसार झारखंड में 2 और महाराष्ट्र में 1 चरण में चुनाव कराए जाएगें. ये चुनाव झारखंड के 81 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र के 288 सीटों के लिए किए जाएगें. झारखंड में मतदान 13 और 20 नवंबर को होगा तो वहीं महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. दोनों राज्यों में 23 नवंबर को मतगणना होगी.  

हरियाणा- जम्मू के लोगों को धन्यवाद

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश में हाल में ही हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने खास तौर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को आगे आने के लिए धन्यवाद दिया और तमाम आतंकी हमले के बाद भी मतदान का अहम भाग बनने और अपनी सरकार चुनने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया.

वोटर्स के हिसाब से पोलिंग बूथ

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एलान किया कि महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर्स हैं. महाराष्ट्र में 1 लाख 186 पोलिंग बूथ बनाए जाएगें. झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं जिनके लिए 29,562 बूथ बनाए जाएंगें. बता दें कि झारखंड में कुल 81 सीटें हैं और महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. 


 

Post a Comment

0 Comments