17 अक्टूबर को हरियाणा सीएम का सपथ ग्रहण, पीएम मोदी होंगे शामिल


 हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर से हरियाणा के सीएम के शपथग्रहण की तारीख बदल चुकी है. हरियाणा के सीएम का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को होगा. इससे पहले 12 और 15 अक्टूबर को शपथग्रहण की तारीख तय की गई थी. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. यह तीसरी बार है जब सीएम के शपथग्रहण की तारीख में बदलाव किया गया है. 

मनोहर लाल खट्टर ने दी थी जानकारी

हरियाणा में सीएम के रुप में 17 अक्तूबर को नायब सिंह सैनी शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी. समारोह का आयोजन पंचकुला में किया जाएगा. इस चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. हरियाणा में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री के सपथ लेने की बात कही जा रही है. 


ये हो सकते हैं सरकार में मंत्री


मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार में शपथग्रहण करने वाले कुछ मंत्रियों के नाम पर मोहर लग गई है. इनमें अनिल विज, कृष्ण लाल मिड्ढा, श्याम सिंह राणा, श्रुति चौधरी, विपुल गोयल समेत कुछ और नाम हैं.

पंचकुला में होगा शपथग्रहण

हरियाणा के नए सीएम नायब सैनी का शपथग्रहण समारोह पंचकुला में होगा. समारोह में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इस समारोह का मुख्य आर्कषण पीएम मोदी होंगे.

Post a Comment

0 Comments