Jharkhand vidhansabha elections: भारतीय चुनाव आयोग 15 अक्तूबर को झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. आयोग ने 15 अक्टूबर की शाम 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेस बुलाई है. महाराष्ट्र और झारखंड, दोनों ही राज्यों में एक साथ चुनाव होने के आसार लगाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में चुनाव के चरण, मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि इन दोनों ही राज्यों के चुनाव के परिणाम का देश की राजनीति पर असर पड़ता है.
त्योहारों के मद्देनजर होगी चुनाव की तैयारी
आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रेस कांफ्रेस के समय को लेकर जानकारी दी. पूरे देश में त्योहारों का माहौल है. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में दीवाली मनाई जाती है तो वहीं झारखंड के लिए छठ पर्व काफी महत्वपूर्ण है. आयोग दीवाली और छठ की तारीखों को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. बता दें कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर और 5 जनवरी को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग उसी हिसाब से तारीखों का एलान कर सकता है.
झारखंड विधानसभा की कुल 81 विधानसभा सीटों पर 2 से 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. हालांकि बीते साल 2019 में झारखंड में 5 चरणों में चुनाव की प्रक्रिया झारखंड में पूरी की गई थी लेकिन इस बार 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं.
तारीखों की घोषणा से पहले बढ़ी चुनावी सरगर्मी
झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले ही झारखंड में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. घोषणा के पहले झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग जब कोई भी फैसला लेता है तो वो कटघरे में खड़ा हो जाता है. वहीं जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन आज चुनाव के तारीखों की घोषणा होने वाली है इसकी जानकारी पहले से बीजेपी नेताओं को कैसे है? बीजेपी आयोग को कठपुतली बनाकर रखती है जो गलत है.
0 Comments