Bihar by election: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवारों का एलान, ये नेता आजमाएगें किस्मत

 


Bihar by election: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार में महागठबंधन ने इन 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. नामों का एलान आरजेडी प्रदेश कार्यालय से किया गया. महागठबंधन की सभी पार्टियों ने साझा प्रेस वार्ता कर नामों का एलान किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंज सिंह ने चारों सीटों के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया.

ये 4 नेता होंगे मैदान में

रविवार को राजद प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं के सामने चारों सीटों से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई. रामगढ़ सीट से जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार सिंह , बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज सीट से रोशन कुमार माझी और तरारी विधानसभा सीट से राजू यादव महागठबंधन की ओर से विधानसभा उपचुनाव के चारों सीटों के लिए उम्मीदवार होंगे. चारों में से तीन सीट पर आरजेडी और 1 सीट पर माले ने उम्मीदवार उतारे हैं.

बेलागंज सीट से एनडीए ने उतारे उम्मीदवार

रविवार को महागठबंधन की घोषणा से पहले एनडीए ने बेलागंज सीट से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. एनडीए की ओर से बेलागंज विधानसभा से जदयू की उम्मीदवार मैदान में है.एनडीए की ओर से जदयू की दबंग महिला नेता मनोरमा देवी बेलागंज सीट से उम्मीदवार हैं. मनोरमा देवी पूर्व एमएलसी हैं. इस सीट से पिछले 6 बार से आरजेडी नेता सुरेंद्र यादव विधायक बनते रहे हैं. 

48 सीटों पर उपचुनाव

नवंबर में देशभर से 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें बिहार की चार सीटें भी शामिल हैं. बिहार के चारों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. यह उपचुनाव दोनों गठबंधनों के लिए बड़ा सवाल बन गया है.


Post a Comment

0 Comments