India-Canada conflict: भारत-कनाडा एक बार फिर आमने- सामने, जानें विवाद की पूरी कहानी


India-Canada conflict: 
भारत-कनाडा एक बार आमने-सामने हैं. भारत ने कनाडा से अपने डिप्लोमेट्स को भी वापस बुलाने का फैसला कर लिया है. ये फैसला सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने किया और इसे लेकर लेटर जारी किया. आखिर भारत-कनाडा के बीच इन फैसलों के पीछे क्या कुछ वजह है आइये जानते हैं.

क्या है पूरा मामला

यह पूरा विवाद खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा हुआ है. सोमवार को कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का नाम 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के तौर पर शामिल किया.  भारत ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया. इसके बाद भारत ने अपने उच्चायुक्त को कनाडा से बुलाने का भी फैसला कर लिया. एक साल पहले भी इस मामले पर दोनों देश आमने-सामने हो गए थे. निज्जर की हत्या 18 जून,2023 को कनाडा में गोली मारकर कर दी गई थी.

क्या होता है पर्सन ऑफ इंटरेस्ट?

पर्सन ऑफ इंटरेस्ट वैसे लोगों पर लागू होता है जिनके बारे में पुलिस को ऐसा लगता है कि वह किसी अपराध में शामिल हो सकता है. वैसे व्यक्ति पर कोई औपचारिक आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं और ना ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. वैसे व्यक्तियों की गतिविधियों, संपर्कों और अन्य जानकारी को जांच के दायरे में रखा जाता है.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए सिरे से नकार दिया है. सोमवार को विदेश मंत्रालय द्वारा इस मामले के बाबत एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि भारत सरकार इन आरोपों को खारिज करता है और इस पूरे मामले के पीछे कनाडाई पीएम ट्रूडो सरकार के वोट बैंक से प्रेरित राजनीति वजह है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ट्रूडो सरकार ने कनाडा में भारतीय राजनियकों और समुदाय के नेताओं को डराने और धमकाने वाले हिंसक कट्टरपंथियों और आतंकियों को जगह दी है. मंत्रालय ने कहा कि ट्रूडो सरकार का भारत विरोध पहले ही साबित हो चुका है.





Post a Comment

0 Comments