ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने रेड के बाद आईएएस अधिकार सह उर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस और पूर्व विधायक संजीव हंस को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शुक्रवार सुबह ही संजीव हंस के पटना और दिल्ली आवास पर रेड किया था. रेड के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले जिसके बाद आईएएस की गिरफ्तारी की गई. ईडी की टीम में शुक्रवार को एक साथ संजीव हंस और उनके करीबियों के 5 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लाड्रिंग केस में की है.
प्रवीण चौधरी के घर भी छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार बिहार की विशेष इकाई की टीम ने संजीव हंस और पूर्व विधायक के खिलाफ अधिक आय का मामला दर्ज किया था. ये केस ईडी की पहल पर दर्ज किया गया था. कुछ दिनों पहले ही दोनों आरोपी समेत हंस की पत्नी पर भी अधिक आय का मामला दर्ज किया गया था. केस के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है. ईडी ने पटना में संजीव हंस के बोर्ड कॉलोनी आवास समेत दिल्ली में रह रहे उनके करीबी प्रवीण चौधरी के घर भी छापेमारी की थी.चोौधरी के घर में हंस से जुड़े कई आवश्यक दस्तावेज मिले हैं जिसके आधार पर ईडी ने कार्रवाई की.
आईएएस अधिकारी संजीव हंस का परिवार दिल्ली के आनंद निकेतन में रहता है. आनंद निकेतन के सी-35 नामक जिस बिल्डिंग में संजीव हंस का परिवार रहता है वो प्रवीण चौधरी का है. चौधरी कई बड़ी कंपनियों के साथ कांट्रैक्टर का काम करता है. चौधरी पिछले कुछ वक्त से उर्जा विभाग के लिए वेंडर के तौर पर काम कर रहा था. उसने यह फ्लैट 2023 में खरीदा था. सूत्रों के अनुसार प्रवीण ने यह फ्लैट हंस के पैसे से खरीदा है.
अधिकारी संजीव पर दर्ज हैं कई मामले
आईएएस अधिकारी संजीव पर कई मामले दर्ज हैं. इनमें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. अधिकारी संजीव हंस पर अवैध तरीके संपत्ति अर्जित करने के अलग-अलग मामले फिलहाल चल रहे हैं.इससे पहले जुलाई में भी संजीव और पूर्व विधायक गुलाब के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. संजीव हंस और उनके करीबियों के यहां पूर्व में हुई छापामारी में सोने-चांदी के जेवरात समेत भारी नगद मिले थे.
0 Comments