Bihar By-election: बिहार की 4 विधानसभी सीटों पर उप-चुनाव होने हैं. इन 4 सीटों में रामगढ़, बेलागंज, तरारी और इमामगंज शामिल हैं. इन सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार को शुरु होगा. नामांकन दाखिल करने की तारीख शुरु होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू कर हो गया है. भारतीय इलेक्शन कमिशन ने 15 अक्तूबर को इन 4 जगहों पर उप चुनाव की घोषणा की थी. बीते 15 अक्तूबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 2 लोकसभा और 48 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने की घोषणा आयोग ने की थी.
लोकसभा चुनाव के बाद पद हुए हैं रिक्त
बिहार की इन 4 विधानसभा सीटों के विधायक ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है. इसके बाद ये चारों विधायक सांसद बन गए. ऐसे में यह चारों ही सीटें खाली हो गई और अब इन पर उपचुनाव हो गए. इमामगंज से विधायक जीतनराम मांझी लोकसभा चुनाव जीत कर गया से सांसद बनें. गया के बेलागंज से सुरेंद्र यादव अब जहानाबाद से सांसद बन चुके हैं. रामगढ़ सीट से विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनें. वहीं तरारी विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए.
23 नवंबर को वोटों की गिनती
चुनाव आयोग के चीफ इलेक्शन ऑफिसर की तरफ से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. 18 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी जिसके बाद 25 अक्तूबर तक नामांकन किया जाएगा. वहीं 28 अक्तूबर तक नामांकन फार्म की स्क्रूटनी होगी. 30 अक्तूबर को नामांकन वापसी की तारीख तय की गई है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
0 Comments