एनसीपी गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत, हाल ही में कांग्रेस छोड़ पार्टी में हुए थे शामिल



एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई. नेता पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. बाबा सिद्दीकी मूल रुप से गोपालगंज जिले के रहने वाले थे. उन्होंने 1977 में एनएसयूआई से राजनीति में कदम रखा था.  सिद्दीकी हाल में ही कांग्रेस छोड़ राकांपा में शामिल हुए थे.

 इलाज के दौरान हुई मौत

बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की जिसके बाद उनके घायल अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने दो अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अज्ञात लोगों द्वारा कई राउंड फायरिंग करने की बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि राजनेता पर निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके बेटे के कार्यालय के बाहर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने कहा कि  उनपर तीन से चार गोलियां चलाई गई. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

नेता की मौत के बाद शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दूबे ने एकनाथ शिंदे की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने मुंबई शहर में लोगो के सुरक्षा पर सवाल उठाया. दूबे ने कहा कि अगर शहर में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या ही सोचना. एकनाथ सिंदे को राज्य का सीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और इसके साथ ही गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी इस्तीफा देना चाहिए.


Post a Comment

0 Comments