बिहार उपचुनाव: चुनावी मैदान में जनसुराज के उम्मीदवार, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में नाम का एलान

 






बिहार में नई पार्टी के रूप में अपनी पहचान बना रही पीके की पार्टी जन सुराज अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। भले ही विधानसभा चुनाव को अभी काफी वक्त हो। लेकिन जन सुराज अभी से ही बिहार में अपना झंडा गारने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में बिहार में होने उपचुनाव के लिए जन सुराज ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें की बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसके लिए पीके की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नाम का चयन हुआ। जहां जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने तरारी विधानसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का एलान किया। आपको बता दें की तरारी विधानसभा सीट से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह जन सुराज के प्रत्याशी होंगे। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा की अब समाज के लिए कुछ करने का समय है। और इसी भरोसे के साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

जन सुराज ने सबसे पहले उतारा अपना उम्मीदवार

एक ओर जहां इस उपचुनाव को लेकर बाकी पार्टियों में कोई हलचल नजर नहीं आ रही है। वहीं जन सुराज ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें की 02 अक्टूबर को पार्टी गठन के दिन ही पीके ने अपने भाषण में बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार उतारने की बात कही थी। वहीं अब जन सुराज सबसे पहले उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने वाली पार्टी बन गई है। दरअसल 13 नवंबर को बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसमें रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीट शामिल है। ये सभी सीट इसी साल 2024 लेकसभा चुनाव के दौरान विधायकों के सांसद का चुनाव लड़ने की वजह से खाली हो गई थी।

कौन-कौन विधायक ने लड़ा था सांसद का चुनाव?

लोकसभा चुनाव 2024 में हम पार्टी के विधायक जीतनराम मांझी ने गया लोकसभा से सांसद का चुनाव जीता। जिसके बाद जीतन राम मांझी के विधायक वाली इमामगंज की सीट खाली हो गई थी। वहीं रामगढ़ विधानसभा से राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने बक्सर से चुनाव लड़ा, तरारी विधानसभा से भाकपा- माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने आरा से लोकसभा चुनाव लड़ा, वहीं बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव के जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ने के बाद ये सारी सीटें खाली हो गई हैं। जिसको लेकर अब बिहार की इन चार सीटों पर उपचुनाव 13 नंवबर को होने हैं। वहीं इन उपचुनावों का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

 

 

Post a Comment

0 Comments