देश की मशहूर स्नैक्स कंपनी हल्दीराम बिहार में इन्वेस्ट करने जा रही है. बिहार सरकार ने कंपनी को भूमि आवंटित कर दिया है. हल्दीराम को राजधानी पटना के करीब बिहटा में जमीन उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि कंपनी ने फैक्ट्री के लिए जमीन की मांग की थी. अब बिहटा में जल्द ही हल्दीराम अपने संयंत्र का निर्माण शुरू करेगा. इस फैक्ट्री के लगने से न सिर्फ रोजगार के मौके पैदा होंगे, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि की उम्मीद है.
बिहार के उद्योग मंत्री नीतिश मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पटना के पास बिहटा में सुप्रसिद्ध भारतीय मिठाई, स्नैक्स और रेस्तरां कंपनी हल्दीराम अपना संयंत्र लगाने जा रहा है. बिहार में कंपनी की नई यूनिट की स्थापना के लिए बियाडा की ओर से औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर, बिहटा, पटना में 12 एकड़ भूमि आवंटित की गई है.
उद्योग मंत्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में औद्यौगिक वातावरण बन रहा है. कई बड़ी कंपनियां इन्वेस्टमेंट के लिए आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हल्दीराम के इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 300 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. हल्दीराम की ओर से इस इकाई में कई तरह के स्नैक्स, नमकीन और मिठाई का निर्माण किया जाएगा. मंत्री ने बताया कि इस एक प्रोजेक्ट से सिर्फ प्रत्यक्ष रूप से 500 नौकरियों के सृजन का अनुमान है. वहीं लगभग पांच से दस हजार लोगों के पास रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
0 Comments