Bihar Rain Alert: बिहार में आज आंधी के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने पटना सहित 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के अनुसार उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और आठ जिलों के लिए भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की भी नसीहत दी है. बता दें कि पटना सहित कई जिलों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की गतिविधि और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने और बादल के नीचे होने की वजह से राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात की भारी आशंका है. बता दें कि प्रदेश को कई हिस्सों में शनिवार से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
आईएमडी के मुताबिक, रविवार को जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और बांका जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पटना, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
0 Comments