VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पैतृक गाँव पहुंचे राजद सुप्रीमो, जीतन सहनी के निधन पर जताई संवेदना

दरभंगा | राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शनिवार को वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के दरभंगा के बिरौल  स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

हालाँकि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का श्राद्ध कर्म में आने का कार्यक्रम था। जिसकी प्रशासनिक तैयारी भी कर ली गई थी। लेकिन रात को अचानक तेजस्वी यादव के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया था। जिसके बाद शनिवार की सुबह अचानक से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आने का प्रोग्राम आया। जिसके बाद प्रशासनिक महकमा उनके आने की तैयारी में जुट गया। वहीं लालू प्रसाद यादव के दरभंगा के दौरे से यहां के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया।

बता दें की VIP सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की 15 जुलाई की रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने कार्यवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Post a Comment

0 Comments