पटना | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर नई दिल्ली से आ रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात लालू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद लालू समर्थकों ने राहत की सांस ली है।
इस संबंध में राजद नेता प्रिंस यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लालू यादव के दिल्ली एम्स में भर्ती होने को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में कहा- गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बिहार के लोग लालू जी के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
0 Comments