पटना | केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान दिल्ली से आज पटना लौटे हैं। वहीं पटना एयरपोर्ट पर चिराग ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बजट सहित विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे कई आरोपों को लेकर खुलकर बात किया। इस दौरान चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो झूठ बोल रही हैं। दरअसल, बीते दिन राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ममता बनर्जी ने अपनी बातों को ना रखने देने का आरोप लगाते हुए बीच बैठक से बाहर चली गई।
ममता बनर्जी ने बीच बैठक से बाहर निकलने के बाद कहा कि उनको बैठक में अपनी बातों को नहीं रखने दिया गया। पांच मिनट के बाद ही उनकी माइक बंद कर दी गई। वहीं अब ममता बनर्जी के इन आरोपों को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खारिज कर दिया है। साथ ही बैठक के दौरान क्या हुआ था इसका भी उन्होंने खुलासा किया है। चिराग पासवान ने कहा कि, नीति आरोप की बैठक मैं भी मौजूद था। ये सरासर गलत आरोप है, बैठक में माइक का कंट्रोल उसी व्यक्ति के हाथों में होता है जिसके पास माइक होता है। ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं।
0 Comments