तेजस्वी यादव हनीमून मना रहे थे और उनके विधायक झुनझुना बजा रहे थे : नीरज

पटना | विधानसभा सत्र से लगातार गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल उठ रहे हैं। बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तंज कसते हुए कहा कि जनता तेजस्वी यादव को स्थायी रूप से मैदान से बाहर करेगा। उन्होंने कहा कि जब जनता के काम काज का समय आता है तो ये घूमने चले जाते हैं, हनीमून मनाने चले जाते है।

मंत्री ने कहा कि किसी को पता नहीं कि हनीमून पर हैं कि कहाँ हैं और स्थिति ये है कि इनके विधायक सही तरीके से नहीं रहते हैं काम काज नहीं करते है सवाल जबाव नही करते है झुनझुना बजाते हैं। जब जनता के काम में आप झुनझुना बजाएंगे तो जनता आपको स्थायी तौर पर झुनझुना बजाने भेज देगी और झुनझुना बजाते रह जाएंगे और यहां सदन खाली हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments