पटना | जू में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार के पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पटना जू में नाइट शिफ्ट में पशु चिकित्सकों के रुकने के लिए तैयार विश्राम गृह का उद्घाटन किया। उन्होंने जू वॉलेंटियर्स और एम्बेसडर को सम्मानित भी किया।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कल पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाएगा। मुझे इस बात को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दुनिया की 70% बाघ की आबादी भारत में है। बाघों के संरक्षण के लिए बिहार के सबसे बड़े आश्रणी कैमूर वनस्थली को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। पटना जू में काफी संख्या में लोग आते हैं, इसलिए इसका विस्तार किया जाएगा। इसे लेकर हमलोग विचार कर रहे हैं।
0 Comments