बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, सत्ता पक्ष तेजस्वी तो विपक्ष इन मुद्दों को लेकर हो सकते आमने-सामने


पटना | बिहार विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे हैं। विभिन्न मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होगे। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष तेजस्वी के द्वारा विदेश में इलाज करवाने को लेकर हमलावर है.. वहीं विपक्ष के सामने कई मुद्दे हैं जिस पर वह सरकार को घेरती नजर आएगी। 

सरकार के तरफ से सदन में आज एंटी पेपर बिल पेश की जायेगी हालांकि इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई। इस बीच सरकार ने विधानसभा में नगरपालिका विधेयक पेश जरूर किया। इसके बाद यह पारित भी हो गया। वहीं, आज तीसरे दिन का भी सत्र हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, बिहार विधानसभा के तीसरे दिन विशेष राज्य के मुद्दे के साथ ही कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं केंद्रीय बजट को लेकर भी सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार है। आज विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्नकाल से शुरू होगी। 


Post a Comment

0 Comments