पीएम मोदी ने मुकेश सहनी को लिखा पत्र, पिता के निधन पर जताया दुख

पटना | पीएम मोदी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निधन पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने सहनी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पिता जीतन सहनी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।

बता दें कि इसके पूर्व बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुकेश सहनी को पत्र लिखकर पिता के निधन पर दुख जताया था। नड्डा ने पत्र में लिखा है कि आपके पिता जीतन सहनी के देहांत के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। इस अपूरणीय क्षति के समय में मैं और मेरी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके और परिजनों के साथ हैं। 

Post a Comment

0 Comments