बिहार विधानसभा में एंटी पेपर लीक बिल पारित, सम्राट बोलें - इस बिल से छात्रों का भविष्य होगा सुरक्षित


पटना |
बिहार विधानसभा में बुधवार को पेपर लीक विरोधी विधेयक ध्वनिमत से पारित किया गया, जिसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया। बिहार विधानसभा ने बुधवार को बिहार सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 पारित किया गया। बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा पेश किए गए इस विधेयक का उद्देश्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटना है और इसे विपक्ष के वॉकआउट के बीच इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है।

वहीं विपक्ष के वॉकआउट और विधेयक पारित होने पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक रहे हैं। आज देख लीजिए यह लोग चाहते नहीं हैं कि विधायक पास हो। लालू यादव जब तक सत्ता में रहे तब तक इन्होंने भ्रष्टाचार ही किया है और अपराधियों का साथ दिया है। 15 साल तक बिहार में राज रहा लालू का लेकिन अपराध रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

Post a Comment

0 Comments