भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की पोती समेत अनेक लोग जन सुराज में शामिल

पटना | जन सुराज परिवार का कुनबा रोज़ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार को बदलने और नया बिहार का जज्बा रखने वाले हर दल के लोग तेजी से जन सुराज से जुड़ रहे हैं।

आज़ पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित जन सुराज के राज्य स्तरीय कार्यशाला में भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति, बक्सर से संसदीय चुनाव लड़ चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, साइंस कालेज पटना के प्रोफेसर तथा राजद के एमएलसी रहे रामबली चंद्रवंशी, कर्पूरी ठाकुर के साथी और समाजवादी आंदोलन के पुरोधा समस्तीपुर निवासी दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद राजद नेता डाक्टर मोनाजिर हसन, वरिष्ठ समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल की पुत्री डाक्टर प्रियंका ने आज़ इस मंच से जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की हैं।‌

उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जातिवादी और धर्मवादी राजनीति ने बिहारियों का बडा़ नुकसान किया है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।‌ इन सभी नेताओं ने अपने संबोधन में प्रशांत किशोर के बिहार के नव निर्माण की पहल की सराहना करते हुए इस अभियान में स्वयं को जोड़ने की घोषणा की।

इन नेताओं ने सभी बिहारी भाइयों से जात -पात तथा धर्म -मजहब की बीमारी को खत्म कर अपने तथा अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए जन सुराज के साथ आने की अपील की।‌इन सभी के सैकड़ों समर्थकों ने भी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।

Post a Comment

0 Comments