पटना | राजधानी में पीटी टीचर्स पर पुलिस का लाठीचार्ज की गई हैं। वेतन बढ़ोतरी, परमानेंट करने की मांग को लेकर कर ये शिक्षक रहे थे। प्रदर्शन कर्मियों में शामिल महिलाओं को भी पुलिस ने खदेड़ा दिया। पटना में अपनी मांगों को लेकर फिजिकल टीचर सड़क पर उतरे थे। सचिवालय गेट के पास फिजिकल टीचर्स शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के सेवा शर्त और वेतनमान में सुधार की मांग कर रहे थे। इनका वेतन 8000 रुपए है। जिसे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दें कि शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के वेतन वाले पेज पर जहां शिक्षकों के वेतन से संबंधित जो डिटेल्स दिया गया है। उसमें प्राथमिक को 5000 रुपए, माध्यमिक को 6000 रुपए तय दिया गया है। इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा अनुदेशक का वेतन 4000 रुपए तय किया गया था। लेकिन शिक्षकों के साथ उनकी बहाली प्रक्रिया आगे नहीं हो सकी।
0 Comments