पटना | बिहार विधानसभा के तीसरे दिन आज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वॉकआउट करने के बाद विपक्षी विधायकों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी। विधायकों ने सबसे पहले पटना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज की निंदा की। कहा कि सरकार लाठी चलाकर युवाओं की आवाज़ बंद करना चाहती है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जबसे बीजेपी के साथी गये हैं तबसे इस तरह की घटनाएं हो रही है। देश में सांप्रदायिक शक्तियों के साथ हाथ मिलाकर दंगा कराना चाहते हैं। मुख्यमंत्री तानाशाह व्यवहार छोड़ें। जिन पुलिस अफसरों ने लाठीचार्ज कराया उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
0 Comments