कल झुनझुना, तो आज झाल लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्षी नेता, हंगामा

पटना | बिहार विधानसभा का आज तीसरा दिन है। मानसून सत्र चल रहा है। सदन में आज भी विपक्षी नेता जोरदार हमला कर रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के कारण आज विधानसभा में विपक्षी नेता भारी बवाल कर रहे हैं। विपक्षी नेता सदन में आज झाल बचाते हुए पहुंचे हैं। विपक्षी नेता झाल बचाकर अनोखे तरीके से विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

आपको बताते चले की बीते कल विपक्षी नेता झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे थे। विपक्षी नेताओं ने बताया कि कल झुनझुना बचाने का अर्थ था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है, लेकिन नहीं मिला। वहीं अब हम लोग झाल लाकर बचा रहे हैं। क्योंकि अब बिहार सरकार भी पांच साल तक झाल बचाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments