पटना | बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 67 वर्षीय झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में पूर्व सांसद प्रभात झा के पार्थिव शरीर और चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को बिहार के सीतामढ़ी में अत्न्योष्टि के पूर्व मेदांता परिसर में श्रद्धांजलि हेतु रखा गया था।
उसके उपरांत ठीक आठ बजे पार्थिव शरीर को लेकर परिजन एयरपोर्ट के लिये निकल पड़े, जहाँ से वे सीधे दरभंगा एयरपोर्ट जाएँगे, फिर वहाँ से वे सीतामढ़ी ज़िले में स्थित उनके पैतृक गाँव जाएँगे जहाँ प्रभात जी की अंत्येष्टि आज ही सूर्यास्त के पूर्व हो जाएगी।
0 Comments