नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी ; कहा- मैं बोल रही थी, माइक बंद कर दिया

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक जारी है हालांकि इस बैठक में शामिल होने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक छोड़कर बाहर निकल गई हैं। 

ममता ने आरोप लगाया है कि मीटिंग में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और पांच मिनट में ही उनकी माइक को बंद कर दिया गया हालांकि ममता का दावा पूरी तरह से गलत बताया जा रहा है।

दरअसल, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले नीति आयोग की बैठक का इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया है। पक्षपात का आरोप लगाते हुए विपक्ष के कई मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। 

आज हो रही बैठक में विपक्ष के कई मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए हैं हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल होने के लिए पहुंची थीं लेकिन गुस्से में तमतमाते हुए बैठक से बाहर निकल गईं।

Post a Comment

0 Comments