इतना ही नहीं विपक्षी दलों के विधायकों ने मेज पलटने की कोशिश की। इस दौरान बार-बार स्पीकर नंद किशोर यादव उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए अपनी सीट पर जाने को कहते रहे। लेकिन जब विपक्षी विधायक नहीं हटे तो गुस्से में उन्होने कहा कि बहुत बढ़िया, आप लोग अपने चरित्र का परिचय दे रहे हैं। कर्मचारियों को चोट लग सकती है। आपका लोगों का चरित्र सबके सामने उजागर हो रहा है।
हंगामे के बीच भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने बजट पर अपनी बातें रखी। इस दौरान विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। वे अपनी बात कहना चाहते थे। स्पीकर इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे। वे वेल में पहुंचे विधायकों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के सदस्य शकील अहमद खान स्पीकर से भिड़ गए। इस दौरान हंगामा कर रहे विधायकों ने रिपोर्टर टेबल को पलटने की कोशिश की। तभी वेल में मौजूद एक रिपोर्टर कुर्सी से गिर गया। यह देख स्पीकर नंद किशोर यादव ने हंगामा कर रहे विधायकों की जमकर क्लास ली। विवाद बढ़ता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शाम 4.50 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। स्पीकर ने जब विधान सभा को स्थगित कर दिया, इसके बाद विपक्षी विधायक अध्यक्ष चैंबर के बाहर धरना पर बैठ गए। इस दौरान राजद-कांग्रेस-माले विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
0 Comments