तेजस्वी बताएं, पूरे मॉनसून सत्र के दौरान कहां कर रहे थे पार्टी : भाजपा

पटना | भाजपा के प्रदेश प्रवक्त प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'जंगल राज के युवराज' पार्ट टाइम की राजनीति करते हैं। इन्हें न तो लोकतांत्रिक व्यवस्था से कोई मतलब है और न ही सनातनियों की आस्था से। यही वजह है कि तेजस्वी पूरे मॉनसून सत्र से गायब रहे। ये सावन माह में भी कहीं मटन और मछली की पार्टी करने में व्यस्त होंगे।
         
श्री मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव को अभी बहुत ज्ञान अर्जित करना होगा, तभी उनकी बातें गंभीरता से सुनी जाएंगी, नहीं तो उनकी हवा-हवाई बातों पर कोई ध्यान नहीं देगा। श्री मिश्र ने कहा कि अगर 10वीं फेल तेजस्वी और अहले दर्जे के भ्रष्टाचारी उनके पिता लालू प्रसाद बिहार के विशेष दर्जे की बात करते हैं, तो यह कोई कॉमेडी शो की तरह लगता है। 

तेजस्वी को तो यह समझ ही नहीं है कि विशेष दर्जा क्या होता है और इसके क्या मापदंड हैं। वह सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर हां में हां लगाते हैं, उनके पास अपना दिमाग तो है ही नहीं। वहीं, लालू प्रसाद ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी बिहार के बारे में नहीं सोचा। वे सिर्फ अपने निकम्मे बेटों की चिंता कर भ्रष्टाचार की कमाई से अपनी तिजोरियां भरते रहे। अगर बिहार की इतनी ही चिंता थी, तो यूपीए की सरकार में एक बार भी विशेष दर्जे की मांग क्यों नहीं की। असल में बिहार का हित न तो लालू प्रसाद चाहते हैं और न ही कांग्रेस चाहती है।
       
श्री मिश्र ने कहा कि आम बजट में केंद्र सरकार ने बिहार जो पैकेज दिया है,वह बिहार के विकास में माइलस्टोन साबित होगा। बिहार दोगुने रफ्तार से आगे बढ़ेगा। तेजस्वी और लालू प्रसाद के बयान सिर्फ हवाबाजी है, इसे कोई गंभीरता से नहीं लेता।

Post a Comment

0 Comments