मुजफ्फरपुर | राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) मुजफ्फरपुर में दिव्यांगो का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रथम बैच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
वहीं संस्था के संयुक्त निदेशक विशाल मौर्या ने कहा कि प्रशिक्षण नेशनल दिव्यांग फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कारपोरेशन के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर के विषय में तीन माह का कोर्स था तथा प्रथम बैच में कुल 26 दिव्यांग का प्रशिक्षण एवं परिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस प्रशिक्षण के बाद दिव्यांगो को प्रमाण - पत्र केन्द्र सरकार की संस्था "निलेट"(NIELIT) से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। वहीं परियोजना सहयोगी श्री अमिय रंजन ने कहा कि इस प्रशिक्षण में दिव्यांगो को प्रतिमाह दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी एवं इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
0 Comments