Arvind Kejriwal को अदालत से एक और राहत, HC ने पूरी कर दी यह डिमांड

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उच्च न्यायलय से राहत मिली है। दरअसल, हाई कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए कहा है कि वे सप्ताह में अपने वकीलों के साथ 2 और मीटिंग कर सकते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आदेश जारी करते हुए उन्हें राहत दी है।

अरविंद केजरीवाल ने अदालत में याचिका दायर करके मांग की थी कि उनको वकीलों के साथ और मीटिंग करने की इजाजत दी जाए क्योंकि उनके ऊपर कई सारे केस हैं और अदालत में उन केस को लड़ने के लिए वकीलों के साथ मिल रहा मौजूदा समय पर्याप्त नहीं है।

दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ाई गई है।

Post a Comment

0 Comments