आईएचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पुनीत छटवाल ने कहा, ‘दुनिया भर में मशहूर, ताज ब्रांड को रांची में लाते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। वृद्धि और विकास की असीम क्षमताओं के शहर रांची का रणनीतिक स्थान और इसे एक स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किए जा रहे परिवर्तन, इस शहर को बहुत ही आशादायी और आकर्षक डेस्टिनेशन बना रहे हैं। तेज़ी से विकसित हो रहे प्रमुख औद्योगिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहे इस क्षेत्र में हमारी मौजूदगी को और भी मज़बूत करने की नीति के अनुरूप हमने यह होटल साइन किया है।’
बता दें कि झारखंड पर्यटन नीति 2021 के तहत टाटा के साथ इस मसले पर करार हुआ था। सरकार ने कोर कैपिटल एरिया के भूखंडों में से छह एकड़ का प्लाट इस कंपनी को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आइएचसीएल की ओर से यहां 200 कमरों के साथ-साथ बैंक्वेट हाल आदि का निर्माण किया जाएगा। वहीं, इस इलाके में जीआरडीए की ओर से बिजली, जलापूर्ति जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। रांची का ताज होटल जब बनकर तैयार होगा तो इसकी खासियतों का खुलासा होगा।
0 Comments