नवादा में अडानी के सीमेंट प्लांट की होगी स्थापना, सीएम नीतीश कुमार 29 जुलाई को करेंगे भूमि पूजन

पटना | बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज औद्योगिक क्षेत्र में अदाणी ग्रुप की अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के सीमेंट प्लांट का शिलान्यास 29 जुलाई 2024 को किया जाएगा। यह शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी। उन्होंने बताया कि 6 एमएमटीपीए क्षमता वाले इस प्लांट की अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपये है। इस प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस सीमेंट प्लांट के निर्माण के लिए बियाडा ने वारसिलीगंज में बंद पड़ी चीनी मिल की 72 एकड़ जमीन अडानी ग्रुप को उपलब्ध कराई है। जिस पर अंबुजा सीमेंट की ग्रेडिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। इस प्लांट के निर्माण से प्रत्यक्ष रूप से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा और अप्रत्यक्ष रूप से 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Post a Comment

0 Comments