हाजीपुर | जिला समाहरणालय परिसर में डीएम यशपाल मीणा के आदेशानुसार 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से भूमि विवाद संबंधी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य भूमि विवाद के परिवादों का निष्पादन करना है।
इस कार्यक्रम में वैशाली डीएम एवं एसपी भी मौजूद रहेंगे। साथ हीं हाजीपुर, महनार तथा महुआ के अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
कैंप में आये लोगों से आवेदन प्राप्त कर उनके समस्याओं के त्वरित निष्पादन की व्यवस्था की गई है।
सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर ऑपरेटर भी इसमें कंप्यूटर सेट के साथ मौजूद रहें। साथ हीं ग्रामीण तथा दूर-दराज के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके इसलिए इस शिविर के वृहत प्रचार प्रसार का भी निर्देश दिया गया है।
प्राप्त आवेदनों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए अंचलवार अलग अलग काउंटर बनाये जायेंगे जहां लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद भेजा जाएगा। लोगों की भूमि विवाद संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
0 Comments