मास्टर साहब को अब लगाना होगा ऑनलाइन अटेंडेंस, छुुट्टी भी ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा, 16 अगस्त से लागू होगी व्यवस्था

पटना | बिहार के शिक्षा विभाग में आए दिन बदलाव होते रहे हैं। हमेशा कोई न कोई नए आदेश और निर्देश आते रहते हैं। ऐसे में अब फिर से टीचर्स के लिए नए बदलाव आए हैं। 

दरअसल, सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव डॉ. राजेंद्र ने सभी डीएम, पुलिस हेडक्वार्टर, सभी विभागाध्यक्ष को आदेश जारी किया है। डॉ बी राजेंद्र ने कहा है कि कर्मियों का ऑनलाइन अपसेंटी से वेतन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी ट्रेजरी और क्षेत्रीय कार्यालय को सभी प्रकार के अवकाश का ऑनलाइन रिपोर्ट देखा जाए। HRMS पोर्टल पर सभी कर्मियों के लिए डेटा अपलोड कर दिया जाए।

16 अगस्त 2024 से राज्यकर्मियों से ऑनलाइन ही छुट्टी का आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारी उसे असेप्ट करें। आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि सभी अधीनस्थ को 1 सितंबर 2024 से HRMS पोर्टल पर स्वीकृत छुट्टी के आधार पर ही अनुपस्थिति की डिटेलिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments