एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान नेता, 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली | देश में एक बार फिर बड़ा किसान आंदोलन हो सकता हैं। MSP की मांग को लेकर देशभर के किसान नेता एकजुट हो रहें हैं। आंदोलन बड़ा होगा इसका आसार इसलिए भी दिख रहा है क्योंकि इस वक्त केन्द्र में विपक्ष काफी मजबूत एमएमस्थित में हैं और वह खुलकर किसानों का समर्थन कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को किसान नेताओं के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेता शामिल थे। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया। लिहाजा किसान दिल्ली की ओर मार्च जारी रखेंगे।

किसानों नेताओं में शामिल जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, "सरकार अब तक आश्वासनों को पूरा करने में नाकाम रही है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट का कार्यान्वयन जरूरी है. हम दिल्ली की ओर मार्च जारी रखेंगे..."

वहीं किसान नेताओं से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- "कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में MSP की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी। हमने आकलन किया है, ये बिल्कुल किया जा सकता है." कांग्रेस सांसद ने कहा, "इस बारे में हमने किसान नेताओं के साथ बैठक की। हमने तय किया है कि INDIA गठबंधन के नेताओं से चर्चा कर, हम सरकार पर MSP की कानूनी गारंटी के लिए दबाव बनाएंगे।"

Post a Comment

0 Comments