झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात


पटना | 
विधानसभा सत्र के दौरान सड़क से लेकर विधानसभा तक सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सहायक पुलिस और पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए विधानसभा की ओर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक सड़कों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

आंदोलनकारियों को विधानसभा के पास स्थित विस्थापित भवन के पास वाले मैदान तक ही सीमित रहने का निर्देश दिया गया है। धुर्वा, नगड़ी, जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा थाना को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है। सभी थानों को सड़कों पर नियमित गश्ती करने का भी निर्देश है। विधानसभा सत्र को लेकर मेकॉन चौक, सेटेलाइट चौक से विधानसभा तक दो दर्जन से अधिक जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है।

झारखंड विधानसभा के सत्र को लेकर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। विधानसभा के चारों ओर रांची पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। सत्र के दौरान तीन लेयर की सुरक्षा का घेरा बनाया गया है। विधानसभा की ओर आने वाली सड़कों पर बेरिकेडिंग भी की गयी है। बिना अधिकृत पास के कोई भी विधानसभा परिसर के अंदर नहीं जा सकता है। जिन लोगों के पास विधानसभा के अंदर जाने का पास होगा, उनकी भी सुरक्षा जांच की जायेगी। उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments